Jammu Kashmir Election Voting Percent: जम्मू कश्मीर में साल 2014 के बाद अब 2024 में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 10 साल के गैप के बाद अपनी सरकार फिर चुनने का अधिकार पाकर यहां की जनता बेहद उत्साहित है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 11.00 बजे तक करीब 27 फीसदी मतदान हो चुका है. 


बुधवार 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग द्वारा सुबह 11.00 बजे तक के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 26.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. 


अनंतनाग में 25.55 फीसदी मतदान, डोडा में 32.20 फीसदी मतदान, किश्तवाड़ 32.69 प्रतिशत मतदान, कुलगाम में 25.95 फीसदी वोटिंग, पुलवामा 20.37 प्रतिशत वोटिंग और रामबन में 31.25 फीसदी मतदान हो चुका है. 


पहले चरण की 24 सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुरुआत में कुल 279 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. हालांकि, नाम वापसी के अंतिम दिन तक कइयों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसके अलावा, स्क्रूटिनी में कुछ पर्चे खारिज हुए. अंतत: कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे, जिनको चुनने के लिए आज जम्मू-कश्मीर की जनता मतदान कर रही है. 


वोटिंग परसेंट से खुश दिखे उप राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटर टर्नआउट को देख कर खुशी जाहिर की है. एबीपी न्यूज से बातचीत में उप राज्यपाल ने कहा, "मतदान प्रतिशत हर जगह अच्छा जा रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में काफी मतदाता घरों से बाहर आए और अब विधानसभा चुनाव में उससे भी ज्यादा लोग निकलेंगे और वोट परसेंट ज्यादा होगा."


वहीं, मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि सरकार किसी की भी बने, अगर एजेंडा विकास का होगा तो कोई विरोधाभास नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: 24 सीटों पर 23 लाख से ज्यादा वोटर्स आज कर रहे 219 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, यहां जानें पूरी डिटेल्स