Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024: जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बीच केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का फैसला किया है. AAP ने समर्थन का पत्र उपराज्यपाल को सौंप दिया है. 


जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना खाता खोला है. डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने चुनाव में जीत दर्ज की है. मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक होंगे. इसके साथ ही अब AAP पांच राज्यों तक पहुंच गई है. 


AAP के मेहराज मलिक ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया


डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोटों से मात दी. मेहराज मलिक को इस सीट पर कुल 23 हजार 228 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राणा को कुल 18 हजार 690 वोट मिले. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे.


8 अक्टूबर को नतीजों के बाद महेराज मलिक ने कहा था, ''मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोगों को न्याय मिले, लेकिन मैं इतना मजबूत नहीं था और मेरा कोई प्रभाव नहीं था. मुझे यहां तक ​​पहुंचने में 15 साल लग गए. अब मैं लोगों के मुद्दों पर काम करूंगा. मैं चाहता हूं कि लोग अपनी समस्याएं मुझे बताएं ताकि मैं उन पर काम कर सकूं.'' चुनाव में जीत के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी थी.


जम्मू कश्मीर में किस पार्टी को कितनी सीटें?


जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की वोटिंग तीन फेज में हुई थी. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ा था. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, कांग्रेस को 6, सीपीएम-1, बीजेपी को 29 सीटों पर जीत मिली है. पीडीपी-3, आप-1, जबकि 7 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में सफल रहे. 


ये भी पढ़ें:


'आर्टिकल 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन...', NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान