‘एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी ओर...', जम्मू-कश्मीर में काउंटिंग के बीच इंजीनियर रशीद का बड़ा बयान
Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में मतगणना के बीच इंजीनियर रशीद का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनाए, उसे जम्मू के लोगों और दिल्ली के बीच एक पुल का काम करना चाहिए.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. इसी बीच अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सत्ता कोई स्थायी चीज नहीं है, ये आती-जाती रहती है. जम्मू-कश्मीर कोई सामान्य राज्य नहीं है. इसके एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चाइना है. इसपर दुनिया की नजरें हैं. कश्मीर के लोगों पर कृप्या कीजिए उन्हें जीने दीजिए, उन्हें सांस लेने दीजिए, उन्हें इंसान समझिए. इसको हिंदू-मुस्लिम नहीं मानवता की हैसियत से देख लीजिए.
‘जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच पुल का काम हो’
इंजीनियर रशीद ने आगे कहा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को सिर्फ दौरे के लिए न जाएं, दुनिया को धोखा न दें कि मैं शंघाई कांफ्रेंस के लिए गया. पर्दे के पीछे जो हो रहा है वो अच्छा करें, जिससे यहां शांति का वातावरण हो और उन मुद्दों पर इलेक्शन लड़ा जाए जहां विकास, शिक्षा और बाकी चीजों की बात हो. लेकिन, जहां मारामारी हो, 1 लाख लोग कबरों में सोएं हो और हजारों परिवारों को पाकिस्तान जाना पड़ा हो, वहां आप सियासत की क्या बात करेंगे. इसलिए मेरी सबसे गुजारिश है जो भी सरकार बनाए, उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और दिल्ली के बीच एक पुल का काम करना चाहिए, जिससे हमारी परेशानियां खत्म हो.
लोगों का जो फैसला होगा वो स्वीकार होगा- इंजीनियर रशीद
उन्होंने कहा कि मेरा विजन कश्मीर के लिए ये है कि मेरे सपनों का कश्मीर बनें, जहां शांति हो, सब मिलकर रहें, लोगों की सुनी जाए. हमने अपनी कैंपेन चलाई. इन्हें साढ़े पांच साल मिले, हमें कैंपेन के लिए 10-12 दिन मिले. लोगों का जो भी फैसला होगा वो स्वीकार होगा. लोगों के फैसले का सम्मान किया जाएगा.
बता दें कि जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां 10 साल के लंबे अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत, रविंद्र रैना नौशेरा से पीछे