'जम्मू-कश्मीर में BJP बनाएगी सरकार', नेता के दावे से सनसनी, मनोनीत विधायकों से बदल जाएगी तस्वीर?
Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव का आज रिजल्ट आना है. इससे पहले एग्जिट पोल में जहां बीजेपी को नुकसान होता दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस-NC गठबंधन की जीत का दावा किया गया है.
Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 अक्टूबर) आएंगे. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद हुआ विधानसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. एक तरफ बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सत्ता पाने के लिए दशकों से इतंजार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन एक दशक से सत्ता से बाहर है. किसकी सरकार बनेगी ये आज वोटों की गिनती के बाद पता चल ही जाएगा.
वहीं रिजल्ट से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि शाम तक जो चुनाव परिणाम आएंगे, उसके आधार पर बीजेपी सरकार बनाएगी."
कैसे 5 मनोनीत से बदल जाएगी तस्वीर?
सबसे खास बात यह है कि परिणाम आने के बाद किसी भी समय पांच सदस्यों को बतौर विधायक नामित किया जा सकता है. इन नामित होने वाले 5 विधायकों की सरकार बनने में भी अहम भूमिका होती है, क्योंकि इन्हें वोटिंग का अधिकार होता है. वैसे तो जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 सदस्य चुने जाने हैं. लेकिन, 5 नामित विधायकों के होने से इसकी संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी. उपराज्यपाल की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर 5 विधायकों को नामित किया जाएगा, जिससे विधानसभा में सरकार के लिए बहुमत का आंकड़ा 48 हो जाएगा.
कुछ अन्य खास बातें
पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 111 सीटें थी, जो अब 114 हो गई हैं.
• 111-24 ( पीएके/पीओके की सीटें)- 87
• 87- 4 (लद्दाख)= 83
• पहले 2 सीटें महिलओं के लिए रिजर्व थीं (गर्वनर मनोनीत करते थे, नो वोटिंग राइट के साथ)
अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटें 114 हो गई हैं, लेकिन लद्दाख राज्य का हिस्सा नहीं है.
• 114-24= 90 यानी 7 सीटों का इजाफा
• 7 सीटें SC के लिए रिजर्व
• 9 सीटें ST के लिए रिजर्व
• 6 सीटें जम्मू रिजन में बढ़ी
• 1 सीट कश्मीर रिजन में बढ़ी
ये जानना भी जरूरी
• नए परिसीमन में पहले के मुकाबले हिंदू बहूल क्षेत्र बनाए गए (यानी परिसीमन को ऐसे अंजाम दिया गया कि हिंदू इलाकों को एक साथ जोड़ा गया, वहीं चेनाब घाटी में एक मुस्लिम बहुल सीट बढ़ाई गई)
• एसटी के लिए नौ सीटें रिजर्व की गईं, जिनमें 5 रजौरी में ही की गईं (रजौरी जिले में मुस्लिम आबादी 68 फीसदी है)
• पहाड़ी को भी एसटी माना गया, जिससे पीर पंजाल अपनी खासियत खो बैठा.
• नए परिसीमन में पहाड़ी, गद्दा ब्रह्मण, पद्दारी और कोली को एसटी में शामिल किया गया है (रजौरी-पूंछ)
• पूंछ-गुजर बकरवाल- गुजरी बोलते हैं, जबकि बाकी मुस्लिम और हिंदू- पहाड़ी बोलते हैं, जो पंजाबी की स्थानीय बोली है.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार? आज आएगा रिजल्ट, जुड़े रहें हमारे साथ