(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की जीत पर इंजीनियर रशीद ने कर दी बड़ी अपील, 'एक हो जाइए जब तक...'
Jammu Kashmir Assembly Election Result: इंजीनियर रशीद ने कहा कि हम नतीजों के बाद किसी समूह को समर्थन देने के बारे में फैसला करेंगे. मेरी प्राथमिकता सरकार में शामिल होना नहीं है.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. केंद्र शासित प्रदेश के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस 48 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी 3 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इनमें से कई सीटों पर इन पार्टियों के जीत मिल चुकी है. इस बीच रुझानों पर अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के नेता और निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद की प्रतिक्रया सामने आई है.
निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद ने कहा, "इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल रही है, तो यह अच्छी बात है. मैं साढ़े पांच साल से जेल में था सिर्फ 12 दिन चुनाव प्रचार कर पाया, इसके बावजूद हमें अच्छा वोट शेयर मिलेगा. सीटें कितनी मिलती हैं, ये थोड़े इंतजार के बाद पता चल जाएगा."
उन्होंने कहा, "मुझे आने वाली सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि उसके पास अधिकार कम होंगे. हालांकि, सरकार कोई भी बनाए, मेरी इतनी गुजारिश है, खास कर इंडिया गठबंधन से पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी से कि एक मुद्दे पर एकमत हो जाइए कि जब तक पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिले, तब तक नई सरकार नहीं बने. किसी एक गठबंधन को बहुमत मिल भी जाए तो भी एक प्वाइंट पर फोकस कर केंद्र सरकार से कहे कि पूर्ण राज्य का दर्जा दें. लोगों की यही मांग है."
पीएम मोदी पर साधा निशाना
रशीद ने चुनाव के बाद सरकार में शामिल होने को लेकर कहा, "हम नतीजों के बाद किसी समूह को समर्थन देने के बारे में फैसला करेंगे. मेरी प्राथमिकता सरकार में शामिल होना नहीं है, बल्कि कश्मीर के लोगों की जो शक्ति छीनी गई है, उसको वापस लेना है." उन्होंने गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा, "पहले इन्होंने गुपकार गठबंधन बनाया, लेकिन लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़े. ये अवसरवादी लोग हैं. इसी चुनाव में पीडीपी और एनसी ने कैसे एक दूसरे पर हमला किया."
उन्होंने आगे कहा, "विधायकों को मनोनीत किया जाना असंवैधानिक है पीएम मोदी कहते हैं एक विधान एक प्रधान है, तो फिर जम्मू कश्मीर में यह स्पेशल स्टेटस क्यों? कश्मीर को एक्सपेरिमेंट ग्राउंड ना बनाएं. हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है कि चोर दरवाजे से विधायक आएंगे. यहां कश्मीरी पंडित हो या पीओके के प्रतिनिधि वह इलेक्शन भी लड़ते हैं, वोट भी डालते हैं तो फिर रिजर्वेशन कैसा?"