Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इस बीच जम्मू की नौशेरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी नेता रविंद्र रैना पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा नौशेरा में लड़ाई पीएम मोदी और फारूक अब्दुल्ला के बीच नहीं सच और झूठ के बीच थी.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सुरिंदर चौधरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "यहां लड़ाई पीएम मोदी और फारूक अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच नहीं थी. यहां लड़ाई सच और झूठ के बीच थी. यहां लड़ाई रविंद्र रैना और सुरिंदर चौधरी के बीच थी, क्योंकि 10 साल पहले 2014 में रविंद्र रैना यहां से जीते थे. हालांकि, मैं जीता हुआ था, लेकिन उन्होंने ड्रामा किया और हॉस्पिटल में भर्ती हो गए तो ड्रामे की वजह से लोगों ने वोट डाल दिए और वो जीत गए."






सुरिंदर चौधरी ने और क्या कहा?
एनसी ने कहा, "इस बार भी यहां ऐसे हालात बनाए गए, इस तरह की कोशिशें की गईं कि मुझे लग रहा था कि मेरी लड़ाई रविंद्र रैना के बीच नहीं है, बल्कि यहां के पूरे नागरिक प्रशासन के साथ है. आपको यकीन नहीं होगा यहां पुलिस की गाड़ी में शराब और पैसे गए. यहां पुलिस बीजेपी के लोगों को स्क्वाड कर रही थी पैसा और शराब बांटने कि लिए, जबकि हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा था यह कहकर कि ये एंटी सोशल एक्टीविटी में शामिल हैं. इसके बावजूद वो लड़के रविंद्र रैना के गेम प्लान में नहीं फंसे."


उन्होंने आगे रविंद्र रैना पर हमला बोलते हुए कहा, "वो 10 साल में एक बार भी नौशेरा नहीं आए, इससे लोगों में गुस्सा था. साथ ही नौशेरा को जिला बनाने के लिए लोगों ने क्या कुछ नहीं किया, लेकिन दिल्ली और जम्मू कश्मीर में सरकार बीजेपी की थी, उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने बिजली, पानी हॉस्पिटल जैसी कोई भी सुविधा नौशेरा के लोगों को नहीं दी."


बता दें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रविंद्र रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए. चौधरी को 35,069 वोट मिले.



ये भी पढ़ें - Jammu Kashmir Election Results: परिसीमन से जम्मू-कश्मीर में बढ़े बीजेपी के नंबर? जानिए- क्या कहते हैं आंकड़े