Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शाम तक नतीजे आ जाएंगे कि यहां किसकी सरकार बनेगी. शुरुआती रुझान में 90 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस (NC) गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस बीच कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहीं पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही हैं, जबकि NC के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह आगे चल रहे हैं.


पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हाल मानते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा के लोगों से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. इस चुनावी अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार."






अब तक के रुझानों में एनसी 43, बीजेपी 28 और कंग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दूसर तरफ पीडीपी सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है.


बिजबेहरा पिछले 25 साल से मुफ्ती परिवार का गढ़ 
बिजबेहरा सीट पिछले 25 साल से मुफ्ती परिवार और उनकी पार्टी पीडीपी का गढ़ रही है. यहां से जीतकर पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इस बार बिजबेहरा सीट से इल्तिजा मुफ्ती को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इल्तिजा के सामने बशीर अहमद को बिजबेहरा से टिकट दिया है, जो पिछले दो चुनावों में लगातार उपविजेता रहे हैं. बीजेपी ने पार्टी के जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ पर भरोसा जताया है.


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. करीब 10 साल बाद हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे हावी रहे हैं और अब नतीजों की बारी है. चुनाव में उमर अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती और रविंद्र रैना समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है.



'अगर उनके विचार हमारे एजेंडे से..', गुलाम नबी आजाद के साथ जाने पर बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा