Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आने वाला है. उससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान और कानून ने जो देश की संसद में रिया ऑर्गेनाइजेशन एक्ट पास किया, पार्लियामेंट में चर्चा हुई और जो कानून के मुताबिक है, वही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. कांग्रेस को क्यों तकलीफ हो रही है, इसका मतलब है कि कांग्रेस मान गई है कि उनकी इन चुनाव में बुरी हार हो रही है.


‘कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर में बुरा हाल होगा’
रविंद्र रैना ने आगे कहा कि जो हमारे देश के कानून के मुताबिक नियम है, उन नियमों के अनुसार जो पांच नॉमिनेटेड विधायकों का निर्णय होगा, वह कानून के मुताबिक होगा, कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए होगा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को यह मालूम है कि उनका बुरा हाल जम्मू-कश्मीर में हो रहा है.


रैना ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की जमानत जम्मू कश्मीर में जब्त हो रही है और कांग्रेस पार्टी बुरे तरीके से चुनाव हार रही है. इस तरह का षड्यंत्र कांग्रेस कर रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि हम 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की तैयारी में है. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और हमारे निर्दलीय समर्थक ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे और हम सरकार बनाएंगे.


BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी- रविंद्र रैना
वहीं बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने दावा किया है कि जब 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे तो भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल काफ्रेंस के सरकार बनाने के दावे और एग्जिट पोल के आंकड़ों पर रैना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एग्जिट पोल आए हैं, ये एक सर्वे का अनुमान है, ये परिणाम नहीं है.


बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान लगाया गया है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलेगी, जबकि बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. 


यह भी पढ़ें: 'मैंने कभी भी भरोसा...', जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले सांसद इंजीनियर राशिद