Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: 10 साल बाद हुए जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी महज 29 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. जम्मू संभाग में एकमात्र महिला प्रत्याशी शगुन परिहार ने भी जीत दर्ज की है. 


कौन हैं शगुन परिहार?
शगुन परिहार इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही है. जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में नवंबर 2018 में उनके पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके चाचा अनिल परिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व सचिव थे. पिता और चाचा को खोने के बाद उसकी तरफ से इस बात पर जोर दिया गया कि ये जनादेश उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी बलिदानियों के लिए है. 


शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया है. शगुन परिहार को 29053 वोट मिले तो वहीं सज्जाद अहमद किचलू को 28532 वोट मिले. इसके अलावा पीडीपी के फिरदौस अहमद ताक तीसरे नंबर पर रहे उन्हें महज 997 वोट मिले. शगुन परिहार के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 92 लाख रुपये संपत्ति है. उनके ऊपर एक भी आपराधिक केस नहीं है.


जीत के बाद शगुन परिहार ने कहा कि वे किश्तवाड़ के लोगों की आभारी है. वे उन मतदाताओं को नमन करती है जिन्होंने उनपर और उनकी पार्टी पर विश्वास जताया. वे अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करेंगी.   


वहीं इससे पहले 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के बीजेपी के संकल्प का उदाहरण करार दिया था. इसके साथ ही कहा था कि डोडा से उम्मीदवार शगुन परिहार के पिता और चाचा की आतंकियों ने हत्या कर दी. वे सिर्फ हमारी उम्मीदवार नहीं बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी का संकल्प का जीवंत उदाहरण है.


शगुन परिहार सहित तीन महिला उम्मीदवारों को मिली जीत


बता दें कि पूर्व मंत्री सकीना मसूद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) सहित तीन महिलाओं को इसबार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. वर्ष 2014 के चुनाव में सिर्फ दो महिलाएं विधानसभा में पहुंचीं थीं, जबकि 2008 में महबूबा मुफ्ती सहित तीन महिलाएं चुनाव जीतीं थीं. शगुन परिहार के अलावा कुलगाम जिले की डी एच पोरा विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री सकीना मसूद को 36,623 वोट मिले और उन्होंने गुलजार अहमद डार को 17,449 वोटों के अंतर से हराया. डार को 19,174 वोट मिले. सकीना इससे पहले नूराबाद सीट (जिसे अब डी एच पुरा सीट का नाम दिया गया है) से 1996 और 2008 में दो बार जीत चुकी हैं.


नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक अन्य उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने श्रीनगर जिले की हब्बाकदल सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भट को 9,538 वोटों से हराया.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में जीत के बाद उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'वोट बांटने की साजिश रची गई', PM Modi को याद दिलाया वादा