Jammu Kashmir Assembly Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब निर्दलीय विधायकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चार निर्दलीय उम्मीदवार गुरुवार (10 अक्टूबर) नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला की पार्टी NC के पास अब 46 विधायक हो गए हैं. कांग्रेस के बिना अपने दम पर सरकार बनाने के लिए उसके पास बहुमत का आंकड़ा है. 


विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जिन निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थामा है, उनमें प्यारे लाल, सतीश शर्मा, चौधरी अकरम और रामेश्वर सिंह शामिल हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्यारे लाल ने इंदरवाल सीट से जीत दर्ज की है. सतीश शर्मा छंब विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की. चौधरी अकरम सूरनकोटे से विजयी हुए हैं. जबकि रामेश्वर सिंह को बनी सीट से जीत मिली.


NC विधायक दल के नेता चुने गए उमर अब्दुल्ला


एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस से समर्थन पत्र लेने के लिए बातचीत चल रही है. 4 निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है. अब एनसी की संख्या 42 और 4 निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस का पत्र मिलने के बाद हम सरकार बनाने के लिए राजभवन जाएंगे.''




INDIA अलायंस को मिली 49 सीटें


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस पहली चुनी हुई सरकार बनाएगा. इस गठबंधन को विधानसभा चुनावों में 90 में से 49 सीटें मिली हैं. जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 42 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस 6 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही जबकि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीट-बंटवारे समझौते के तहत उसे आवंटित एकमात्र सीट जीतने में कामयाब रही. 


इस चुनाव में कुल 7 निर्दलीय विधायक भी जीत का परचम लहराने में कामयाब रहे. पांच साल पहले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.


ये भी पढ़ें:


'यहां लड़ाई PM मोदी और अब्दुल्ला के बीच नहीं, बल्कि...', नौशेरा से जीत के बाद सुरिंदर चौधरी ने रविंद्र रैना को घेरा