'आर्टिकल 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन...', NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Jammu Kashmir Election Result 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों के मुश्किलात को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. यहां बेकारी है, बदहाली है. हर तरह से मुश्किलात हैं.
Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने स्टेटहुड समेत कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेगी और हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.
जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''लोगों के मुश्किलात को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों को हल करना है. यहां बेकारी है, बदहाली है. हर तरह से मुश्किलात हैं. हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार हमारे साथ सही सलूक करेगी.''
#WATCH | Srinagar, J&K: On formation of the government, National Conference President Farooq Abdullah says, "... Our priority is to solve all issues faced by the people here... We hope we are treated well by the central government and we restore statehood... Restoration of… pic.twitter.com/Vk7vNAxKYt
— ANI (@ANI) October 10, 2024
ताज चमकेगा तो हिंदुस्तान चमकेगा- फारूक अब्दुल्ला
उम्मीद है कि हमें हर चीज में मदद करेंगे क्योंकि ये हिंदुस्तान का ताज है. ताज चमकेगा तो हिंदुस्तान चमकेगा. हमें भरोसा है कि हम उस रास्ते पर चलेंगे. हमारे विधायक भी सही तरीके से चलेंगे और लोगों के लिए दरवाजे खुले रखेंगे.
पहला काम स्टेट का दर्जा बहाल करना-फारूक अब्दुल्ला
NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को वापस बहाल करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''धारा 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारा पहला काम राज्य का दर्जा बहाल करना होगा. प्राथमिकता स्टेटहुड की है, जिससे आप काम कर सकें. आज उमर अब्दुल्ला साहब को विधायक दल का लीडर बनाया गया है. हम कांग्रेस से बात करेंगे और तय करेंगे कि कब शपथ लेनी है.
जम्मू-कश्मीर की सीमाएं पाकिस्तान और चीन जैसी परमाणु शक्तियों से लगती हैं इसे समझने की जरूरत है. रियासत को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए जितनी मदद वो हमें कर सकें वो करें. ताकि लोगों की मुश्किलें दूर हो सकें. मुझे उम्मीद है कि हमें केंद्रशासित प्रदेस (UT) के प्रशासन में पूरा समर्थन मिलेगा."
बता दें कि बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 90 में से 49 सीटें हासिल की है. एनसी को 42 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटों पर जीत मिली है, जबकि सीपीएम भी एक सीट जीतने में कामयाब रही. उमर अब्दुल्ला केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली जैसा CM-LG का झगड़ा श्रीनगर में भी होगा? उमर अब्दुल्ला ने साफ की तस्वीर