Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक इस फॉर्मुले के तहत कांग्रेस को 40 सीट वहीं नेशनल कान्फ्रेंस के खाते में 50 मिल सकती हैं. इसके अलावा दोनों दल अपने कोटे से कुछ सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ सकती हैं.


दरअसल, गुरुवार (22 अगस्त) को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया था कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अब्दुल्ला के आवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक किए जाने के बाद यह घोषणा की गई थी.


इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में काफी अच्छी रही. गठबंधन सही रास्ते पर है और अल्लाह ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा। हम सभी 90 सीट के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे."


वहीं दोनों पार्टियों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "गठबंधन हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि गठबंधन चाहे जिस भी तरीके से बने, हमारे सैनिकों, कार्यकर्ताओं और कमांडरों को उचित सम्मान मिलेगा." इससे पहले, श्रीनगर में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी राज्य का कद घटाकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है.


राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. केंद्रशासित प्रदेश राज्य बन गए हैं, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्रशासित प्रदेश बना है. हम अपने राष्ट्रीय घोषणापत्र में भी बहुत स्पष्ट हैं कि यह हमारे लिए प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें."


बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा. नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, इस करीबी नेता ने दिया इस्तीफा