Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण के चुनाव के लिए 279 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कहां सबसे ज्यादा उम्मीदवार?
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में कितने प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसका आंकड़ा जारी हो गया है.
J&K Vidhan Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में कुल 279 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. ये नामांकन सात जिलों के 24 विधानसभा सीटों के लिए दाखिल किए गए हैं जहां 18 सितंबर को चुनाव होना है. मंगलवार यानी 27 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी.
इस दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जबकि जम्मू की चेनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सबसे अधिक नामांकन अनंतनाग जिले में दाखिल किए गए हैं जहां 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके बाद पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां और कुलगाम में 28 जबकि रामबन जिले में 23 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
कहां कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन?
किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल में 13, किश्तवाड़ में 11 और पडेर-नागसेनी में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं डोडा जिले के भदरवाह में 16, डोडा में 16, डोडा पश्चिम में नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. रामबन जिले की रामबन सीट पर 13 और बनिहाल में 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. कश्मीर डिविजन के पुलवामा जिले की चार में से पंपोर सीट पर 16, त्राल पर 13, पुलवामा में 14, राजपुरा में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. शोपियां जिले के जैनापोरा में 15 और शोपियां में 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
23 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट
कुलगाम के डीएच पुरा में छह, कुलगाम और देवसार में 11-11 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. अनंतनाग के दूरु में 12, कोकरनाग में 11, अनंतनाग पश्चिम में 14, अनंतनाग में 13, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में तीन, शंगुस-अनंतनाग ईस्ट में 13 जबकि पहलगाम में छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. पहले चरण में 23.27 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 11.76 लाख पुरुष और 11.51 लाख महिला मतदाता हैं जबकि 60 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. यहां नामांकन के जांच की प्रक्रिया आज चलेगी जबकि 30 अगस्त से पहले नामांकन वापस लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिहाई के आदेश, जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले क्या आ पाएगा जेल से बाहर?