(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, बनिहाल में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ NC में शामिल
Jammu Kashmir Election 2024: बनिहाल के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हशमतुल्लाह सोहिल नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने नेकां उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का वादा किया.
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा 2024 चुनाव के ऐलान होने के बाद से यहां दलबदल की राजनीति तेज हो गई है. प्रमुख पार्टियों के नेता दबबदल के जरिए अपनी जगह पक्की करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी आज शनिवार (31 अगस्त) को बनिहाल के युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हशमतुल्लाह सोहिल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए हैं.
हशमतुल्लाह सोहिल नेशनल कॉन्फ्रेंस में आने के बाद बनिहाल से पार्टी उम्मीदवार सज्जाद शाहीन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है. अलयास बनिहाली की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र में पार्टी को काफी बढ़ावा मिला है. वहीं इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीडीपी और अपनी पार्टी में सेंध लगाई है.
Enmass joinings from Pogal & Khari today . #Banihal @JKNC_ pic.twitter.com/HZ5RQGVET6
— JKNC Banihal (@JKNCBanihal) August 31, 2024
इन पार्टियों में भी NC ने लगाई सेंध
महबूबा मुफ्ती की पार्टी के नेता एडवोकेट सैयद रियाज खावर ने उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्वाइन किया. वहीं अपनी पार्टी के पुलवामा के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद बट को भी उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक कार्य़क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सदस्यता दिलाई. दरअसल, चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे.
2014 के बाद पहली बार होगा विधानसभा चुनाव
यहां गौर करने वाली बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2014 के बाद पहली बार होने वाले हैं. यहां पर 2018 में विधानसभा को भंग कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त, 2019 में आर्टिकल 370 हटाकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया. केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर यहां पर पहली बार वोटिंग होने वाली है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या भी बढ़कर 90 हो गई है.