Farooq Abdullah On One Nation-One Election: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते दिख रहे हैं. इस बीच फारूक अबदुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव का हम विरोध करेंगे. पूरा विपक्ष एक देश एक चुनाव का विरोध करेगा.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हम तरक्की की ओर जा रहे हैं आतंकवाद की ओर नहीं. हम (INDIA गठबंधन) जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. पूरा विपक्षी गठबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि हमें राज्य का दर्जा मिले. बीजेपी पूरे भारत में सिर्फ नफरत फैला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौकरी का वादा क्या हुआ? हमने वादा किया है कि एक लाख युवाओं को हम नौकरी देंगे. विधवाओं को पांच रुपये हर महीने मिलेगा. गरीबों को 12 सिलेंडर हर साल मिलेंगे."


आर्टिकल 370 वापस लाने का किया वादा
वहीं इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो आर्टिकल 370 को वापस लाएंगे. दरअसल, 2019 में केंद्र की मोदी सरकार से आर्टिकल 370 वापस ले लिया था. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था. जम्मू कश्मीर दिल्ली की तरह विधानसभा वाला केंद्र शासित राज्य बनाया गया है. 


वहीं अब फारूक अब्दुल्ला द्वारा आर्टिकल 370 की बहाली का वादा करने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 370 की बहाली पर पाकिस्तान कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्या कहता है, मुझे पता नहीं. मै पाकिस्तान का तो हूं नहीं.


उन्होंने कहा कि "मैं भारत का नागरिक हूं. वहीं, आर्टिकल 370 वापस लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, वक्त लगेगा लेकिन एक दिन आर्टिकल 370 जरूर वापस आएगा. इसके लिए कोर्ट जाना पड़ेगा." बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. 


दरअसल, जम्मू कश्मीर में बुधवार (18 सितंबर) को पहले चरण का विधानसभा चुनाव हो गया. दूसरे चरण में 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी और तीसरे चरण में सबसे अधिक 40 सीटों पर वोटिंग होगी. सभी 90 सीटों पर नतीजे अगले महीने 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.



ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘...पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं'