Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के कुछ दिन बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने ऐलान किया कि वह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि जो कि नामांकन वापस लेना चाहते वे ले सकते हैं. इसके बाद उनकी पार्टी डीपीएपी के चार प्रत्याशियों ने नामांकन से अपना नाम वापस ले लिया. 


गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. ऐसे में अगर किसी प्रत्याशी को लगता है कि मेरी गैरमौजूदगी से उनका चुनावी संभावना प्रभावित होगी तो वे नामांकन वापस ले सकते हैं या वे चाहें तो चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, मंगलवार को प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल किया. हालांकि शुक्रवार को इनमें से चार ने नाम वापस ले लिया.


आजाद ने उतारे थे 13 प्रत्याशी
जिन चार सीटों से नाम वापस लिए गए हैं वे जम्मू के चेनाब रीजन से हैं जिनमें किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिला शामिल है. जम्मू-कश्मीर में पहले चऱण में 24  सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इनमें से आजाद गुलाम नबी आजाद ने 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारा था. उन्होंने कश्मीर डिविजन के लिए सात और चेनाब रीजन के लिए छह प्रत्याशियों का ऐलान किया था. 


आजाद के गृह क्षेत्र में अब पार्टी से कोई प्रत्याशी नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भदरवाह सीट से मोहम्मद असलम गोनी, इंदरवाल से फातिमा बेगम, बनिहाल से आसिफ अहमद खांडे और रामबन से गिरधारी लाल भाउ ने नामांकन वापस लिया है. ऐसे में अब भदरवाह से भी डीपीएपी का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है जो कि गुलाम नबी आजाद का गृह क्षेत्र है.


प्रत्याशियों में से एक अहमद खांडे ने कहा कि आजाद साहब स्टार कैम्पेनर हैं और वह बीमारी के कारण चुनाव प्रचार नहीं कर सकते तो हमने नामांकन वापस लेने का फैसला कर लिया.  हमारा चुनाव क्षेत्र पहाड़ी इलाके में है तो वहां आजाद साहब चुनाव प्रचार नहीं कर सकते.


ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन सतर्क, ADGP ने जम्मू में की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा