Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (26 सिंतबर) ने श्रीनगर में दूसरे फेज के मतदान में कम वोटिंग को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान श्रीनगर जिले में कम मतदान शायद केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश कर रहे केंद्र के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया थी.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की ये टिप्पणी बुधवार (25 सितंबर) को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद आई, जिसमें 56 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि 18 सितंबर को हुए पहले चरण में अनुमानित 61.38 फीसदी वोटिंग हुई थी.


कम मतदान के लिए केंद्र भी जिम्मेदार- उमर अब्दुल्ला


उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो, मैं अधिक मतदान की उम्मीद कर रहा था क्योंकि कोई बहिष्कार का आह्वान नहीं था. मतदाताओं को कोई धमकी या भय नहीं था. मुझे लगता है कि इसके लिए केंद्र भी जिम्मेदार है. उन्होंने उच्च मतदान प्रतिशत को सामान्य स्थिति के संकेत के रूप में ऐसे पेश करने की कोशिश की मानो लोगों ने अनुच्छेद 370 के रद्द करने को स्वीकार कर लिया हो.


'विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित करके केंद्र ने की गलती'


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उरी सीमा पर मीडिया से बातचीत में NC नेता ने कहा, ''शायद यह श्रीनगर की प्रतिक्रिया थी क्योंकि श्रीनगर के लोग गलत संकेत नहीं भेजना चाहते हैं. केंद्र ने कश्मीर में मतदान का निरीक्षण करने के लिए विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित करके एक और गलती की. शायद वे श्रीनगर में अधिक मतदान को बड़े बदलाव के संकेत के रूप में प्रदर्शित करना चाहते थे.


उन्होंने आगे कहा, ''श्रीनगर के लोग नहीं चाहते थे कि उनका इस तरह इस्तेमाल किया जाए, इसलिए उन्होंने कम संख्या में वोट किया. हालांकि, मैं उन लोगों का आभारी हूं जो वोट देने आए, चाहे उन्होंने किसी को भी वोट दिया हो''. अमेरिका, नॉर्वे और सिंगापुर सहित 16 देशों के राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का अवलोकन किया था.


उमर अब्दुल्ला अब 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा ने पिछले चुनावों में उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया. मुझे उम्मीद है कि वे इस बार भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने कहा, ''जहां भी एनसी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है, वहां लोगों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


'PoK को भारत में विलय करना बीजेपी का संकल्प', कठुआ में बोले शिवराज सिंह चौहान