जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, श्रीनगर SSP सहित 7 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
Jammu Kashmir IPS Transfer: जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार अधिकारियों को श्रीनगर, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में नियुक्त किया गया.
Jammu Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार (30 अगस्त) की रात चुनाव आयोग के रिकमेंडेशन के अनुसार प्रशासनिक फेरबदल किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को श्रीनगर, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में नियुक्त किया गया.
प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, दो आईपीएस अधिकारियों सहित सात पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें चुनाव आयोग ने बुधवार को श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा जिलों और हंदवाड़ा एसपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का निर्देश दिया था.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आदेश में कहा गया है कि जेकेपीएस अधिकारी इम्तियाज हुसैन मीर को एसएसपी श्रीनगर, मोहम्मद जैद को एसएसपी बारामुल्ला, गुलाम जिलानी वानी को एसएसपी कुपवाड़ा और इफरोज अहमद को एसपी हंदवाड़ा नियुक्त किया गया है. आईपीएस अधिकारी गुरिंदरपाल सिंह और शोभित सक्सेना को बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों के एसएसपी के पद से हटाकर प्रभारी निदेशक पुलिस दूरसंचार और एसएसपी सीआईडी (मुख्यालय) बनाया गया है.
आदेश में कहा गया है कि हंदवाड़ा के एसपी दाऊद अयूब को एसएसपी सीआईडी (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को भेजे गए एक प्रेस रिलीज में आयोग ने मोहम्मद जैद को एसएसपी बारामुल्ला, गुलाम जिलानी वानी को एसएसपी कुपवाड़ा, इफरोज अहमद को एसपी हंदवाड़ा और इम्तियाज हुसैन मीर को एसएसपी श्रीनगर के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी.
चुनाव आयोग ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को गुरुवार शाम तक श्रीनगर, बारामुल्ला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में एसपी और एसएसपी के पदों के लिए आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.