Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तमाम दल ताल ठोक रहे हैं. इस बीच एक सिख संगठन ने जम्मू-कश्मीर में तीन सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने की सोमवार (26 अगस्त) को घोषणा की. ‘ऑल पार्टीज सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी’ (एपीएससीसी) ने एक बयान में कहा कि उसने पुलवामा जिले के त्राल से एस पुशविंदर सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है.


हालांकि, श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग और बारामूला से उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी. एपीएससीसी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने कहा कि कमेटी अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए बहुसंख्यक समुदाय के समर्थन पर निर्भर है. उन्होंने बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों से सिख समुदाय के सदस्यों का समर्थन करने की अपील की.


एपीएससीसी के अध्यक्ष जगमोहन सिन्हा रैना ने क्या कहा?
ऑल पार्टीज सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी (एपीएससीसी) के अध्यक्ष जगमोहन सिन्हा रैना ने कहा कि समिति उन सीटों पर उम्मीदवारों की सफलता के लिए बहुसंख्यक समुदाय के समर्थन पर भरोसा कर रही है जहां वे चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों से आगे आकर सिख समुदाय के सदस्यों का समर्थन करने की अपील की.


'कश्मीर से जाएगा सकारात्मक संदेश'
​​जगमोहन सिंह रैना ने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों का समर्थन समुदाय के सदस्यों की जीत सुनिश्चित करेगा. रैना ने कहा कि इससे कश्मीर से सकारात्मक संदेश जाएगा और यह धारणा बदलेगी कि कश्मीरी अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं और राष्ट्र विरोधी हैं.


कब हैं जम्मू-कश्मीर में चुनाव?


जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, गुलाब नबी आजाद, सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी की पार्टी मैदान में है.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच BJP की दूसरी लिस्ट, एक सीट पर उतारा उम्मीदवार