Jammu-Kashmir Avalanche: कश्मीर प्रशासन ने अगले 48 घंटों के लिए जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में बाहर निकलने से बचें. इस सर्दी में ऊपरी इलाकों में कई जगहों पर हिमस्खलन हुआ. 12 जनवरी को सोनमर्ग के सरबल इलाके में हुए हिमस्खलन में एक निर्माण कंपनी के दो मजदूरों की मौत हो गई थी. बाद में कुछ जगहों से चार और हिमस्खलन की खबरें आईं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.


8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी


मौसम विभाग ने अब कश्मीर में ताजा बर्फबारी की भविष्यवाणी के साथ, 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने कहा है कि इन चेतावनियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. इस तरह जब भी हिमस्खलन होगा, जान-माल का नुकसान नहीं होगा. ऊपरी इलाकों की रिपोर्टों में कहा गया है कि जहां अधिकांश लोग सावधानी बरतते हैं, वहीं कुछ लोग विशेष रूप से युवा भी हैं जो चेतावनी के बावजूद बाहर निकल आते हैं और गतिविधियां करते हैं. प्रशासन का कहना है कि एक बार हिमस्खलन का खतरा खत्म हो जाने के बाद लोग बाहर आ सकते हैं और अपनी सामान्य गतिविधियां कर सकते हैं. जब तक खतरा है, उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए.


शिमला में भी हुई बर्फबारी


बता दें कि इस बार कि सर्दियों में अब तक उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में जितनी बर्फबारी हुई है वह काफी कम है. इसलिए अबतक हिमस्खलन का खतरा टला हुआ था. लेकिन जैसे ही बर्फबारी ने रफ्तार पकड़ी है उसके बाद से हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. शिमला में हुई बर्फबारी की वजह से सड़कें अवरुद्ध या फिर फिसलन भरी हो गई हैं. वहां भी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.


ये भी पढ़ें: अब जम्मू-कश्मीर पर AAP की नजर, सांसद संदीप पाठक बोले- पूरी ताकत से पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव