(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K News: महबूबा मुफ़्ती का आरोप- देश में मुसलमानों को उकसाने की हो रही कोशिश, समुदाय से की ये खास अपील
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे किसी के उकसावे में ना आए और जो ताजमहल या कुतुब मीनार लेना चाहते हैं उन्हें लेने दें.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया है कि देश में मुसलमानो को उकसाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने मुसलमानो से अपील कि है कि वह किसी के भी उकसावे में ना आये और हिंदूवादी संगठनों को हिंसा भड़काने का मौका न दें
महबूबा मुफ्ती ने कहा देश नहीं समझा तो श्रीलंका जैसा होगा हाल
महबूबा ने कहा कि मस्जिदों को मत पकड़ो - ईमान को पकड़ो! अगर वह मस्जिद लेना चाहते है तो लेने दो, इस्लाम में हम कहीं पर भी नमाज़ पड़ सकते हैं. अगर वह ताजमहल लेना चाहते है तो लेने दो, लाल किला ले लें, क़ुतब मीनार को लेना चाहिए तो ले जाने दो सब कुछ. अगर देश नहीं समझा तो यहां भी श्रीलंका का हाल होगा!
मुफ्ती ने कहा मुसलमानों को निशाना बनाने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी भी श्रीलंका की तरह एक ही मज़हब की बात करती है! यह मुसलमानो की निशाना बनाने की बहुत बड़ी साज़िश है! महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. ऐसी घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए न्यायपालिका आगे नहीं आ रही.”
ध्यान भटकाने के लिए मुसलमानों के पीछे लोगों को लगाया जा रहा है- मुफ्ती
वहीं इससे पहले पीडीपी चीफ ने कहा था कि, मस्जिद और ताजमहल की बात की जा रही है. मुगलों के वक्त की मस्जिदें और ताजमहल के पीछे पड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा. अगर दम है तो लालकिले और ताजमहल को मंदिर बना दें, फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश में उन्हें देखने आएंगे. वहीं महबूबा ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अनंतनाग के सूर्य मंदिर में पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है इसलिए ध्यान भटकाने के लिए मुसलमानों के पीछे लोगों को लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में नहीं कर सकेंगे धूम्रपान और तंबाकू का सेवन, लगाया गया प्रतिबंध