Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (2 सितंबर) को चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम हैं. जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे. ऐजाज हुसैन को लाल चौक से चुनाव में उतारा गया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने इस लिस्ट में लाल चौक, ईदगाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, नौशेरा और राजौरी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने लाल चौक से इंजी. ऐजाज हुसैन और नौशेरा से रविंद्र रैना के अलावा ईदगाह से आरिफ राजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर को टिकट दिया है. इसके साथ हीचरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके अलावा राजौरी विधानसभा सीट से विवोध गुप्ता को टिकट दिया गया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए टिकट को लेकर कई नेताओं के बीच नाराजगी है. बीजेपी के एक जिला अध्यक्ष सहित दो नेताओं ने शनिवार (31 अगस्त) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम्मू के बाहरी इलाके में छम्ब विधानसभा क्षेत्र के खौर ब्लॉक में पूर्व विधायक राजीव शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ रैली निकाली.
विधानसभा चुनाव के लिए 26 अगस्त को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसके बाद से ही पार्टी को केंद्र शासित प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में होने हैं. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए वोटिंग एक अक्टूबर को होगी. वहीं, 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले 4 अक्टूबर को काउंटिंग होनी थी लेकिन हरियाणा में चुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद मतगणना की तारीख भी बदल गई.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, कितने मुस्लिम चेहरे?