Jammu Kashmir News: बीजेपी ने कश्मीर में अपने 8 नेताओं के खिलाफ जारी किया नोटिस, जांच के बाद हुई ये बड़ी कार्रवाई
Jammu Kashmir BJP News: बीजेपी की तरफ से नोटिस में जम्मू कश्मीर के आठ नेताओं को नोटिस जारी कर माफी मांगने और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं दोहराने को कहा है.
Jammu Kashmir News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार (29 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर में अपने आठ नेताओं को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस जारी किया और उनसे बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है. बीजेपी ने 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ को 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों में शामिल होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था, और उन्हें कुछ समय के लिए मीडिया से बातचीत करने से रोक दिया था.
कश्मीर के पार्टी प्रभारी यूसुफ को उन खबरों के बीच अनुशासनात्मक नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि घाटी में पार्टी के अधिकतर नेताओं ने पिछले महीने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा देने की योजना बनाई थी. शुक्रवार को, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अनुशासनात्मक समिति ने पार्टी के आठ नेताओं - जीएम मीर (प्रवक्ता), डॉ. अली मोहम्मद मीर (राष्ट्रीय परिषद सदस्य), अल्ताफ ठाकुर (प्रवक्ता), आसिफ मसूदी, आरिफ राजा, अनवर खान, मंज़ूर भट और बिलाल पर्रे को नोटिस जारी किया.
जांच के बाद अनुशासन समिति ने क्या कहा?
नोटिस में कहा गया है, 'सोफी यूसुफ के खिलाफ अनुशासनहीनता की जांच करते समय...अनुशासन समिति के संज्ञान में यह आया कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिहाज से हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर आपमें से प्रत्येक के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. इस मामले में अनुशासनहीनता के सबूत हैं.' इसमें कहा गया है, 'आपके इन गतिविधियों से पार्टी नेतृत्व में अविश्वास की भावना पैदा हुई है.
कार्रवाई को लेकर अनुशासन समिति ने ये कहा
पार्टी में आपकी स्थिति और आपके पिछले योगदान को ध्यान में रखते हुए, अनुशासन समिति ने आपको अपने आचरण के लिए बिना शर्त माफी मांगने और भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि नहीं दोहराने का एक अवसर देने का निर्णय लिया है.' नोटिस में इन सभी नेताओं से एक सप्ताह के भीतर उत्तर देने को कहा गया है, और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है जिसमें उन्हें पार्टी के पद से अथवा पार्टी की सदस्यता से हटाया जाना शामिल है.