'कांग्रेस की चुप्पी हैरान करने वाली', तरुण चुग ने की अनुच्छेद-370 पर स्टैंड साफ करने की मांग
Jammu Kashmir Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ लोग पाकिस्तानी आकाओं को खुश करने के लिए काम करते हैं.
Jammu Kashmir Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में पाकिस्तान की सोच का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में कुछ लोग पाकिस्तानी आकाओं को खुश करने के लिए काम करते हैं. तरुण चुग जम्मू में बीजेपी की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने विधानसभा में बीजेपी विधायकों की भूमिका को जमकर सराहा.
तरुण चुग ने कहा कि सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए जम्मू कश्मीर में 20 लाख कार्यकर्ताओं का टारगेट बीजेपी ने रखा है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. जम्मू कश्मीर की हर विधानसभा में बीजेपी अगले दो दिनों में बैठक करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर में संविधान की रक्षा और एकता अखंडता को बचाने का काम करेगी. तरुण चुग ने कहा कि जो लोग विधानसभा के पवित्र सदन का प्रयोग पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए करते हैं, बीजेपी उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. बीजेपी का स्टैंड बिल्कुल साफ है.
कांग्रेस अनुच्छेद 370 पर साफ करे रुख- बीजेपी
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सुरक्षा बीजेपी का वचन है. जीरो टोलरेंस ऑन टेररिज्म पर बीजेपी ने काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आतंकवादियों की संख्या और आयु भी कम की है. आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई जारी रहेगी. तरुण चुग ने कांग्रेस के मित्रों से अनुच्छेद 370 पर स्टैंड क्लियर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुप्पी हैरान करने वाली है. ऐसा लगता है कि पाक समर्थित सोच के साथ कांग्रेस मिली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सोच को देश के अंदर कांग्रेस सपोर्ट कर रही है. उन्होंने राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी से अनुच्छेद 370 पर स्टैंड साफ करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-