Jammu And Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव को लेकर बीजेपी समेत तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हैं. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर घोषणापत्र पर बैठक की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने दावा किया कि पार्टी का घोषणापत्र जनता का घोषणा पत्र होगा.


जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी की मैनिफेस्टो कमेटी की एक बड़ी बैठक हुई है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी साहब, जो बीजेपी के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के इंचार्ज हैं, उनकी उपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के मैनिफेस्टो विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा की है.






उन्होंने आगे कहा, ''पूरे जम्मू कश्मीर में हर वर्ग, हर सेक्शन और हर व्यक्ति तक भारतीय जनता पार्टी पहुंचेगी. भारतीय जनता पार्टी का जो मैनिफेस्टो होगा, वो जनता का मैनिफेस्टो होगा. वो जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी की कमिटमेंट होगी, गारंटी होगी कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को जीतने के बाद जो बीजेपी की सरकार होगी तो तुरंत जनता की समस्याओं के समाधान के लिए क्या अहम निर्णय पार्टी करेगी.


रविंदर रैना ने कहा, ''बीजेपी जब विधानसभा चुनाव के बाद जब जम्मू कश्मीर में सरकार का गठन करेगी तो अगले पांच साल का क्या रोड मैप होगा, बीजेपी का क्या मिशन होगा, किस एजेंडे को लेकर बीजेपी जम्मू कश्मीर की जनता का भला करेगी, जिसमें सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, इस मिशन के साथ बीजेपी आगे बढ़ेगी. इसी को लेकर आज बीजेपी मैनिफैस्टो कमेटी की बैठक हुई है. कई और लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई है.


उन्होंने कहा, ''केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी जी इस मीटिंग में मौजूद थे. जम्मू कश्मीर में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया. आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों का ये कमेटी दौरा करेगी. अलग अलग स्टेक होल्डर्स और अलग-अलग एनजीओ, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के लोगों से मुलाकात करेगी.


उन्होंने आगे कहा, ''हमारी कमेटी युवाओं और महिलाओं से भी मुलाकात करेगी और यकीनन एक डिटेल विजन डॉक्यूमेंट जो जनता के लिए बीजेपी की कमिटमेंट होगी, वो तैयार किया जाएगा.''


ये भी पढ़ें:


Jammu Kashmir: हिमाचल प्रदेश के बाद अब जम्मू-कश्मीर में बादल फटा, श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे हुआ बंद