'जम्मू-कश्मीर में 370 की नहीं होने देंगे बहाली', प्रस्ताव के खिलाफ BJP ने सरकार का फूंका पुतला
Jammu Kashmir News: राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना ने कहा कि बीजेपी नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस का मंसूबा पूरी नहीं होने देगी. उन्होंने 370 की बहाली के प्रस्ताव का विरोध किया.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर उठा सियासी तूफान विधानसभा से अब सड़क पर पहुंच गया है. बीजेपी ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रस्ताव का विरोध करते हुए सरकार का पुतला फूंका. जम्मू में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना भी शामिल हुए.
रविंद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलगाववादियों की मानसिकता को जम्मू कश्मीर में दोबारा जिंदा करने की नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस ने की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस के मंसूबे पूरी नहीं होने देगी.
अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव पर बवाल
अनुच्छेद 370 ने जम्मू कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ देश विरोधी ताकतों के साथ है. रविंद्र रैना ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने संविधान की शपथ लेने के बाद अपमानित किया है. कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस चाहती हैं कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगावाद बढे.
विधानसभा से लेकर सड़क तक सियासी संग्राम
उन्होंने दोनों पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री का नाम अमित शाह है. उन्होंने सख्त लहजे में हजार प्रस्ताव भी उमर अब्दुल्ला की सरकार लाए. अनुच्छेद 370 की दोबाहा बहाली नहीं होगी. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपमुख्यमंत्री सुरिंद्र चौधरी के पुतले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आग में दहन किया.
बता दें कि श्रीनगर में विधानसभा से लेकर जम्मू में बीजेपी के कार्यालय तक अनुच्छेद 370 की बहाली पर उठा विवाद पहुंच चुका है. बीजेपी ने अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को मुद्दा बना लिया है. विधानसभा से लेकर सड़क तक हंगामा और प्रदर्शन जारी है.
ये भी पढ़ें-