Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने अपने नवनिर्वाचित 29 विधायकों की बैठक सोमवार यानी 14 अक्टूबर को बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे जम्मू में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में नेता विपक्ष चुना जाएगा. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसने सभी 29 सीटें जम्मू रीजन में जीती हैं. कश्मीर रीजन में यह अपना खाता नहीं खोल पाई है. इसके पहले जब विधानसभा के चुनाव हुए तो बीजेपी, पीडीपी के साथ मिलकर सरकार में थी.  


बीजेपी के विधायक जो मीटिंग में होंगे शामिल
शगुन परिहार (किश्तवाड़), सुनील कुमार शर्मा (पडेर-नागसेनी), दलीप सिंह (भदरवाह), शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम), कुलदीप राज दुबे (रियासी), बदलवे राज शर्मा (श्री माता वैष्णो देवी), पवन कुमार गुप्ता (उधमपुर पश्चिम), रणबीर सिंह पठानिया (उधमपुर पूर्व), बलवंत सिंह मनकोटिया (चेनानी), सतीष कुमार शर्मा (बिल्लावार), दर्शन कुमार (बसोली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), भरत भूषण (कठुआ) बैठक में हिस्सा लेंगे.


इनके अतिरिक्त विजय कुमार (हीरानगर), देवेंद्र कुमार मान्याल (रामगढ़), सुरजीत सिंह सलाठिया (सांबा), चंदर प्रकाश (विजयपुर), राजीव कुमार (बिशनाह), घरु राम (सुचेतगढ़), नरिंदर सिंह सैना (आर एस पुरा), विक्रम रंधावा (बाहु), यधुवीर सेठी (जम्मू पूर्व), देवेंद्र सिंह राणा (नगरौटा), अरविंद गुप्ता ( जम्मू पश्चिम), शाम लाल शर्मा (जम्मू पूर्व), सुरिंदर कुमार (माढ़), मोहन लाल (अखनूर) रणधीर सिंह (कालाकोट-सुंदरबानी) भी विपक्ष के नेता के चयन से संबंधित बैठक में शिरकत करेंगे.


सीएम के शपथ ग्रहण की अभी नहीं आई तारीख


उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हालांकि अभी शपथ ग्रहण की तारीख सामने नहीं आई है. उमर अब्दुल्ला इस केंद्र शासित प्रदेश के अगले सीएम होंगे जिनका कहना है कि यह एक सरकार से दूसरे सरकार को सत्ता का हस्तांतरण नहीं है इसलिए शपथ ग्रहण में वक्त लगेगा.


ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की भी हुई पहचान