Security on Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. 72वें गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी सीमा सुरक्षा बल के आईजी डीके बोरा ने दी है. उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा को हाईअलर्ट पर रखा गया है. लोगों को इस दौरान डरने की कोई जरुरत नहीं है. 


किसी भी गतिविधियों पर सख्त हैं
सीमा सुरक्षा बल के आईजी डीके बोरा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हर बार इस समय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था में तनाव होता है. लेकिन हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और किसी भी देश विरोधी गतिविधियों का सख्ती से जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान से लगी सीमा के साथ ही हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है. हमने सीमा पर सुरंग रोधी अभियान भी चला रखा है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा में जवानों की तैनाती की जा रही है. 


लोगों से क्या कहा
आईजी डीके बोरा ने कहा कि हमने एंटी-ड्रोन आपरेशन को जोर शोर से चला रखा है. हम सुरक्षा को लेकर हर उपाय करेंगे. उन्होंने कहा कि हर गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए एंटी-ड्रोन ऑपरेशन को चलाया जा रहा है. हम किसी भी नापाक मंसूबे को पूरा होने नहीं देंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोगों को जरा भी डरने की जरुरत नहीं है. हमलोग लोगों की सुरक्षा और बचाव के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर गुप्त सूचना से मिली राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों की जानकारी को भी स्वीकारा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कहा- आज से नए अध्याय की शुरुआत


आजम खान की भैंस के बाद सुर्खियों में आया सांसद रामशंकर कठेरिया का कुत्ता, स्टाफ में मच गया हड़कंप