J&K News:  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) से लगभग 150 मीटर की दूरी पर सांबा सेक्टर में चक फकीरा पोस्ट के पास एक सीमा पार सुरंग का पता लगाने में सफलता हासिल की है. इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए किया जा सकता था या किया जाना था.


बुधवार शाम को मिली थी बीएसएफ को सुरंग


बीएसफ ने ये सुरंग बुधवार शाम को साढ़े 5 बजे के आसपास ढूंढ निकाली थी. गौरतलब है कि पहले भी ऐसे ही कई सुरंग मिल चुकी हैं. 2012 से अभी तक लगभग 11 सुरंग मिल चुकी हैं. पिछले साल, बल ने जनवरी में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया था. वहीं अमरनाथ यात्रा को देखते हुए बीएसएफ द्वारा सुरंग खोजना बड़ी सफलता माना जा रहा है.


बीएसएफ (जम्मू) के उप महानिरीक्षक ने क्या कहा?


वहीं बीएसएफ (जम्मू) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू (SPS Sandhu) के मुताबिक सांबा में बाड़ के पास एक सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग खोजी गई है. बल के जनसंपर्क अधिकारी संधू ने संदिग्ध सुरंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ''अंधेरे के कारण आगे की खोज नहीं की जा सकी. सुबह रोशनी में विस्तृत खोज की जाएगी.''


भारतीय सीमा से 900 मीटर की दूरी पर मिली है सुरंग
एक अधिकारी के मुताबिक, ''आईबी से 150 मीटर की दूरी पर और सीमा की बाड़ से 50 मीटर की दूरी पर एक नई खोदी गई सुरंग पाकिस्तानी चौकी चमन खुर्द (फियाज) के सामने मिली है, जो भारत की ओर से 900 मीटर की दूरी पर है." अधिकारी ने कहा कि सुरंग को आतंकी घुसपैठ के लिए सीमा पार से हबनाई गई थी. सुरंग से सीमेंट की बोरियां बरामद होने की भी जानकारी मिली है.  


वहीं सुरंग मिलने के बाद से बीएसएफ और ज्यादा अलर्ट हो गई है. क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही है. कुछ भी संदिग्ध लगने पर फौरन कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर आज और कल भी होगी बारिश, अचानक इतना गिर गया तापमान


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, सामान्य से कम दर्ज हुआ पारा