Jammu Kashmir News: बीएसएफ जवान की 2 मई को होनी है शादी, समय पर घर पहुंचाने की खातिर विशेष एयरलिफ्ट का आदेश
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में एक ऊंचाई वाली चौकी पर तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल नारायण बेहरा की शादी दो मई को होनी तय है.
![Jammu Kashmir News: बीएसएफ जवान की 2 मई को होनी है शादी, समय पर घर पहुंचाने की खातिर विशेष एयरलिफ्ट का आदेश Jammu Kashmir BSF jawan was to be married on May 2 special airlift was ordered to reach home on time Jammu Kashmir News: बीएसएफ जवान की 2 मई को होनी है शादी, समय पर घर पहुंचाने की खातिर विशेष एयरलिफ्ट का आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/bb17a5ac70ae3904ea7da518ee8c0185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Army News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की एक दूरस्थ चौकी पर तैनात एक जवान को एयरलिफ्ट करने के लिए गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ान संचालित की, ताकि वह अपनी शादी के लिए 2,500 किलोमीटर दूर ओडिशा में स्थित अपने घर पर समय से पहुंच सके.
जवान की दो मई को होनी है शादी
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में एक ऊंचाई वाली चौकी पर तैनात 30 वर्षीय कांस्टेबल नारायण बेहरा की शादी दो मई को होनी तय है. उन्होंने कहा कि इस समय एलओसी चौकी बर्फ से ढकी हुई है और कश्मीर घाटी के साथ इसका सड़क संपर्क फिलहाल बंद है. इन स्थानों पर तैनात सैनिकों के लिए सैन्य हवाई उड़ान ही परिवहन का एकमात्र उपलब्ध साधन है.
Jammu and Kashmir: कश्मीर की सैर होगी और ज्यादा यादगार, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फोरेस्ट हट की बुकिंग
जवान के माता-पिता ने यूनिट कमांडर से संपर्क साधा
अधिकारी ने बताया कि जवान के माता-पिता ने हाल ही में यूनिट कमांडरों से संपर्क किया. वे चिंतित थे, क्योंकि उक्त तिथि के लिए सभी तैयारियां कर ली गई थीं. उन्हें लग रहा था कि उनका बेटा अपनी शादी के लिए समय से नहीं पहुंच पाएगा. मामला बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) राजा बाबू सिंह के संज्ञान में लाया गया. उन्होंने आदेश दिया कि श्रीनगर में तैनात बल का एक हेलीकॉप्टर जिसका नाम चीता है, तुरंत बेहरा को एयरलिफ्ट करे.
जवान अपने घर के लिए रवाना
हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार तड़के बेहरा को श्रीनगर ले आया. वह अब ओडिशा के ढेंकनाल जिले के आदिपुर गांव में अपने घर जा रहे हैं. सिंह ने बताया कि उन्होंने हवाई सेवा को मंजूरी इसलिए दी क्योंकि सैनिकों का कल्याण उनकी 'पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता' है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)