जम्मू-कश्मीर बस हादसे में अलीगढ़ के 12 यात्रियों की मौत, गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Jammu Kashmir Bus Accident: यूपी के हाथरस से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस जम्मू के शिवखोड़ी जा रही थी, इस बस में हाथरस समेत अलीगढ़, मथुरा व भरतपुर की महिला, बच्चों सहित करीब 75 से ज्यादा लोग सवार थे.
Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर के अखनूर में गुरुवार 30 मई को तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई. इस हादसे में करीब 22 यात्रियों की जान चली गई. इस बस में अलीगढ़ समेत हाथरस, मथुरा व भरतपुर की महिला, बच्चों समेत करीब 75 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. जिसमें अलीगढ़ जिले के नाया गांव में एक ही परिवार के पति-पत्नी व उनके दो बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
बता दें कि जनपद हाथरस से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस जम्मू के शिवखोड़ी जा रही थी, इस बस में हाथरस समेत अलीगढ़, मथुरा व भरतपुर की महिला, बच्चों सहित करीब 75 से ज्यादा लोग सवार थे. जम्मू कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को यह बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक भीषण हादसे में महिला, बच्चियों समेत करीब 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनाक जम्मू के अखनूर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस हादसे को लेकर नाया गांव के रहने वाले विपिन ने बताया कि हमारे गांव से 28 तारीख को करीब 47 लोग वैष्णो देवी की जात के लिए गए थे. कल दोपहर करीब 1:00 बजे मालूम पड़ा कि बस एक्सीडेंट होकर खाई में गिर गई है. इसमें 11 लोगों की मौत हुई है, किसी के मां-बाप खत्म हो गए, किसी के बेटा-बेटी खत्म हो गए तो किसी के पिताजी खत्म हो गए. बड़े दुख की बात है हमारे चाचा है फाजू गरीब आदमी है करीब दो बीघा खेत है छोटे से दो बच्चों को छोड़ गए. एक बच्चा 5 साल का है और एक बच्ची 3 साल की, अब उनके घर में कोई न कमाने वाला और ना रोटी बनाने वाला बचा है.
वहीं अलीगढ़ के गांव नाया पहुचीं एडीएम मीनू राणा ने बताया कि अभी जो जानकारी मिल रही है उसमें 12 लोग हैं जो इस हादसे में नहीं बच पाए हैं. करीब 35 लोग हैं जो घायल अवस्था में हैं और कुछ सही अवस्था में है. यहां से प्रशासन की टीम गई हुई है वहां से उन लोगों को लाने का प्रयास कर रहे हैं अभी मृतक के परिवार से भी मिले हैं स्थिति गमहीन है क्योंकि एक ही परिवार के पति-पत्नी व बच्चों सहित चार लोग इस हादसे में शिकार हुए है. लगभग 35 लोगों की सूचना है जो अस्पताल में है इस गांव से 47 लोग तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे ये सभी नाया के साथ मई गांव और धनीपुर गांव के हैं. गांव में पहुंचे अधिकारियों के द्वारा इन 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है यह 12 लोग तहसील इगलास के गांव नाया से बस में सवार हुए थे जिनमें दो लोग बाहर से यहां आए हुए थे.
मृतकों के नाम
1.लक्ष्मण प्रसाद पुत्र रघुनाथ प्रसाद
2.अन्नू पत्नी लक्ष्मण प्रसाद
3.रुद्र पुत्र लक्छ्मण प्रसाद
4.नैंनसी पुत्री लक्ष्मण प्रसाद
5.सीमा पत्नी सवरजीत
6.सबरजीत
7.सुरेश पुत्र बलवीर
8.तन्नू पुत्र संजय सिंह
9.सोनू पुत्र सुभाष
10.संजय पुत्र सुंदर सिंह
11.सुनीता पत्नी भगवान सिंह
12.सुनीता पत्नी रविंद्र