Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर स्थित पुंछ के सवजियां (Sawjian area of Poonch) इलाके में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मंडी के तहसीलदार शहजाद लातिफ ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए. सभी को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतक के परिजनों को लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसके साथ ही घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाली के सवाल पर बोले गुलाम नबी आजाद, कहा- मैं वादा नहीं करता...
उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा- सवजियां में हुए हादसे से दुखी हूं. मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द ही ठीक होने की मंगलकामना करता हूं. मैंने पुलिस और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.