Watch: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस का ब्रेक फेल, जवानों ने ऐसे बचाई 40 अमरनाथ यात्रियों की जान
Jammu Bus News: श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रही अमरनाथ यात्रियों से भरी बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने शोर मचाया जिसके बाद यात्रियों ने बस से छलांग लगा दी.
![Watch: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस का ब्रेक फेल, जवानों ने ऐसे बचाई 40 अमरनाथ यात्रियों की जान Jammu Kashmir Bus brakes failed on Srinagar highway Indian Army and Police saved 40 Amarnath pilgrims Watch: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस का ब्रेक फेल, जवानों ने ऐसे बचाई 40 अमरनाथ यात्रियों की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/9611b240c13ff621aa249e1a102db1841719975708631489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में इंडियन आर्मी और पुलिस ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया. अमरनाथ यात्रियों से भरी बस श्रीनगर से लौट रही थी, तभी अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने शोर मचाया जिसके बाद यात्री डर के मारे बस से कूदने लगे. इस दौरान जैसे ही जवानों को इसकी जानकारी मिली तो आर्मी ने जम्मू पुलिस के साथ मिलकर बस के नीचे पत्थरों को डाल कर बस को रोक लिया, जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर संभावित दुर्घटना टल गई.
इस दौरान बस से कूदने वाले कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर बस को रोक नहीं पा रहा था.
अमरनाथ यात्रियों से भरी बस श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रही थी कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने शोर मचाया जिसके बाद चार से पांच यात्रियों ने बस से छलांग लगा दी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों ने रास्ते पर पत्थर और बोल्डर लगाकर बस को… pic.twitter.com/tgb8imzjfF
— ABP News (@ABPNews) July 2, 2024
जवानों ने ऐसे रोकी बस
अधिकारियों ने आगे बताया कि बस में सवार कई लोग चलती बस से कूद गए. इससे तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख जवानों और पुलिस कर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया. अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.
वहीं इससे पहले रविवार को कश्मीर के पहलगाम के चंदनवारी इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं घायल हुए, जिनमें से दो श्रद्धालु को गंभीर रूप से चोट लगी थी.
जेल में बंद इंजीनियर राशिद क्या ले पाएंगे लोकसभा सांसद की शपथ? कोर्ट से आया ये बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)