Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक रात के समय इस इलाके में बादल फटने से भूस्खलन होने लगा, जिससे श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद हो गया. फिलहाल, इस सड़क पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बादल फटने से आई बाढ़ के कारण एक तरफ जहां इमारतों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर सड़क के टूटने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राजमार्ग को बहाल करने का कार्य कर रही हैं. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए प्राधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
बाढ़ से संपर्क सुविधा भी बाधित
राजमार्ग बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का संपर्क लद्दाख से कट गया है और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर तक संपर्क सुविधा भी बाधित हो गई है. इस घटना के बाद से लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल छाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी तबाही का मंजर देखने के मिल रहा है. कुदरत ने ऐसा कहर बरपा है कि इसकी चपेट में कई मकान और गाड़ियां आ गए हैं. फिलहाल, अभी तक कोई जानहानि की खबर सामने नहीं आई है.
पुलिस अधिकारी ने दी मामले की जानकारी
आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि गांदरबल जिले के कचेरवन में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग पर यातायात के लिए अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि आधी रात को बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और कई घरों में पानी भर गया है. साथ ही गांदरबल जिले में बड़े पैमाने पर बादल फटने से कई जगह फसलों को भी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़े: Jammu Kashmir: आतंकियों की कर रहे थे मदद, प्रशासन ने दिखाया सख्त रुख, 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त