उमर अब्दुल्ला आज लेंगे CM पद की शपथ, विपक्ष के ये नेता होंगे शामिल, संभावित मंत्रियों के भी आए नाम
Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण SKICC में होगा और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे.
Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई और उमर अब्दुल्ला के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री चुना गया. आज (बुधवार 16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले हैं, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
इंडिया गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि इस कार्यक्रम में कई VVIP शामिल होंगे. शपथ समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों को निमंत्रण भेजा गया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे. हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी है कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. वहीं, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे.
ये नेता हो सकते हैं शामिल
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, NCP शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPI नेता डी राजा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि और SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हो सकते हैं.
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्री
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं. माना जा रहा है कि सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत बढ़ी, कब करना होगा सरेंडर?