Omar Abdullah Praises Armed Forces: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (14 जनवरी) को देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सैनिकों की तारीफ की. साथ ही कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने में सरकार सहयोग करेगी.
अब्दुल्ला जम्मू के पास अखनूर सेक्टर स्थित टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में सेना की तरफ से आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह समारोह नौवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया. समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भी भाग लिया.
तारीफ में क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपने अपना ख्याल किए बिना इस देश के लिए सबकुछ दिया है. आपने अपना कर्तव्य निभाया और अब हमारा कर्तव्य है कि आपकी जरूरतों का ध्यान रखें और आपकी समस्याओं का समाधान करें.’’
उमर अब्दुल्ला ने दिया सहयोग का आश्वासन
उन्होंने सशस्त्र बलों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आपने हमारी सीमाओं की सुरक्षा करके हम पर बहुत बड़ा उपकार किया है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जम्मू कश्मीर सरकार हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहेगी. अगर कोई कमी रह गई है, तो हम उसे ठीक करेंगे और आप तक पहुंचेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको जरूरी वित्तीय सहायता मिले.’’
उन्होंने कहा, ''मेरी सरकार में रिटायर्ड आर्मी का बेटा सतीश शर्मा मंत्री के तौर पर मेरी मदद कर रहा है. सतीश शर्मा और मैं मिलकर आपको यकीन दिलाते हैं कि जहां मदद की जरूरत होगी, हम करेंगे.''
Z Morh Tunnel: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'मेरा दिल कहता है कि पीएम मोदी जल्द ही...'