Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'मैं इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकता हूं, क्योंकि इस चुनाव में हम नहीं लड़ रहे हैं. पिछले दो चुनाव से वहां आम आदमी पार्टी जीत रही है. इस बार दिल्ली के लोग क्या फैसला करते हैं, यह आगे देखा जाएगा.'
तेजस्वी यादव की ओर से 'इंडिया' गठबंधन पर दिए बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अगर इंडिया गठबंधन केवल पार्लियामेंट्री इलेक्शन के लिए था, तो दिल्ली चुनाव के बाद बैठक बुलानी चाहिए और आगे क्या करना है यह तय करना चाहिए? फिर हम भी देखेंगे कि आगे हमें क्या करना है." बता दें तेजस्वी यादव ने कहा है कि, 'इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तकरार होना अस्वाभाविक बात नहीं है.'
इंडिया गठबंधन पर फारूक अब्दुल्ला क्या बोले?
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इंडिया गठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं होना चाहिए. यह गठबंधन देश से नफरत और द्वेष निकालने के लिए होना चाहिए. साथ ही इंडिया गठबंधन स्टेट इलेक्शन के लिए भी होना चाहिए."
तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ पर बोले फारूक अब्दुल्ला?
फारूक अब्दुल्ला ने तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, "लोग सेहत के लिए, परिवार के लिए और देश के लिए प्रार्थना करने जाते हैं और वहां उनके साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे बड़े मंदिरों, जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर बेहतर इंतजाम हों."
उन्होंने कहा, "यह बहुत जरूरी है क्योंकि भारत में धर्म की बहुत मान्यता है. वहीं महाकुंभ में भी ऐसे इंतजाम किए जाने चाहिए जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके."