Jammu-Kashmir Cold Wave: कश्मीर में जमा देने वाली ठंड, घाटी में नलों से पानी गायब, 'कांगड़ी' के सहारे गुजर रही जिंदगी
Kashmir Weather Update: कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है. इस बीच शीतलहर के कारण जमा देने वाली ठंड से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. घाटी में नलों से पानी गायब है. लोग 'कांगड़ी' का सहारा ले रहे हैं.
Kashmir Weather Update: कश्मीर में इस वक्त साल का सबसे ठंडा मौसम चल रहा है. इस राज्य के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है और ठंड से बचने के लिए लोग पारंपरिक 'फेरन' पहन रहे हैं और अपने साथ 'कांगड़ी' ले जा रहे हैं. ठंड के कारण यहां पर्यटक भी ठंड के मौसम का लुत्फ़ उठा रहे हैं. स्थानीय लोग जल्द ही बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं.
जमा देने वाली ठंड के कारण दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का सोनाबंजर गांव पानी की कमी का सामना कर रहा है क्योंकि पूरे क्षेत्र में शीतलहर चल रही है, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है. पानी की कमी के कारण स्थानीय लोगों को दूर से पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यह साल का सबसे ठंडा वक्त है. ऐसे में उन्हें कई तहर की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर बर्फ हाटाने का काम जारी
ठंड के कारण सड़कों पर भी बर्फ जम रही है. जिसे गाड़ियों के परिचालन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी है कि राजौरी जिले में मुगल रोड को साफ करने के लिए बर्फ हटाने वाली मशीनें काम कर रही हैं. ताकि सड़क को गाड़ियों के आने जाने के लिए स्मूथ बनाया जा सके. गौरतलब है कि बीते दिनों बर्फ जमने के कारण राज्य की कई मुख्य सड़कों पर परिचालन बाधित था.
उत्तर भारत में भी कड़ाके की ठंड
इसके साथ उत्तर भारत में कड़ाके ठंड पड़ रही है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शनिवार को भी शीतलहर जारी रही. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा.
ये भी पढ़ें: जम्मू पुलिस ने कुलगाम में कुर्क किया एक घर, दक्षिण कश्मीर के जेल समेत चार स्थानों पर मारे छापे