'पर्यटक यातायात परामर्श का करें पालन', कश्मीर आने वाले लोगों को मौसम विभाग की सलाह
Kashmir Weather: काश्मीर में पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ और तापमान में गिरावट के कारण सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.
Jammu Kashmir Cold Wave Weather: मौसम विभाग ने सोमवार (23 दिसंबर) को पर्यटकों को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर बर्फ की स्थिति और शून्य से नीचे तापमान के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करने की सलाह दी. घाटी में सोमवार को तीव्र शीतलहर की स्थिति बनी रही तथा पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा.
शून्य से नीचे के तापमान के कारण जलापूर्ति लाइन में पानी जम गया, जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है.
तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई
दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग अपरिवर्तित रहा. विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में स्कीइंग गतिविधियों के लिए मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जहां पारा शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
तीन डिग्री की गिरावट का जताया है अनुमान
कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंपोर क्षेत्र का कोनीबल शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है. इसमें कहा गया है, 'ऊंचाई वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सड़कों पर शून्य से नीचे तापमान और बर्फ की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों/यात्रियों को प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करने की सलाह दी जाती है.'
ये भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के नेता ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, आरक्षण नीति के मुद्दे पर मिला इंजीनियर राशिद का साथ