JKPSC CCE Answer Key 2022 Released: जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) ने कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा 2022 (JKPSC Combined Competitive Prelims Exam 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. ये आंसर-की प्री परीक्षा (JKPSC CCE Prelims Answer Key 2022) की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति आमंत्रित की गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेकेपीएससी सीसीई परीक्षा (JKPSC CCE Exam 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (JKPSC CCE Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in


इस तारीख के पहले करें आपत्ति –


जेकेपीएससी सीसीई प्रिलिमिनेरी परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन दो सेशंस में हुआ था. जिसकी आंसर-की अब रिलीज की गई है. कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में 03 अगस्त 2022 तक आंसर-की पर आपत्ति कर सकते हैं. यानी कल के पहले ऑब्जेक्शन करना है.


ऐसे करें आंसर-की चेक –



  • जेकेपीएससी सीसीई आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkpsc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – ‘Provisional Answer Key of J and K Combined Competitive (Preliminary) Examination 2022’.

  • इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • इस पीडीएफ में आंसर-की चेक की जा सकती है. यहां से इसे देख लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • अब अगर आप इन उत्तर कुंजियों पर आपत्ति करना चाहते हैं तो वो भी आधिकारिक वेबसाइट से ही कर सकते हैं.

  • इसके लिए जेकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में आपत्ति करें और उसके लिए तय फीस भी भरें.


ये रहां आंसर-की का डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


UP Sarkari Naukri: यूपी उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चल रही है भर्ती, 917 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI