Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नाम हैं. कांग्रेस ने बारामूला से मीर इकबाल को टिकट दिया है. बांदीपोरा सीट से निजामुद्दीन भट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सुचेतगढ़ (SC) से भूषण डोगरा को मौका मिला है. अखनूर (SC) सीट से अशोक भगत और चांब से तारा चंद को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले सोमवार को 19 और उम्मीदवार घोषित किए थे, जिसमें पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए थे. उससे पहले कांग्रेस दो लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इसमें रियासी से मुमताज खान को टिकट दिया गया. राजौरी से इफ्तार अहमद, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को मौका मिला.
जम्मू में 10 साल बाद हो रहे हैं चुनाव
जम्म-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद चुनाव केवल 90 सीटों पर ही होंगे. बाकी 24 सीटें POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आती हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के तहत लड़ेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ी गई है. वहीं पांच सीटों पर दोनों पार्टियों ने दोस्ताना संघर्ष की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?