Jammu-Kashmir Congress: कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई में अंतर्कलह के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में मीर ने कहा है कि अनुशासित सिपाही के तौर पर उन्हें उनके उत्तराधिकारी के लिए पार्टी अध्यक्ष द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय स्वीकार्य होगा.
गुलाम अहमद मीर ने कहा
उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘पार्टी की श्रेष्ठ परंपाराओं के तहत मैं अपना त्यागपत्र देता हूं ताकि जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के नये प्रमुख की नियुक्ति की जा सके. ’’ प्रदेश कांग्रेस लंबे समय से गुटबाजी से जूझ रही है, उसमें एक गुट वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के प्रति निष्ठावान है. गौरतलब है कि आजाद धड़े के कई नेताओं ने राज्य में पार्टी नेतृत्व में बदलाव की अपनी मांग के समर्थन में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
2015 से थे प्रदेश अध्यक्ष
मीर को मार्च, 2015 में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था. प्रदेश इकाई में गुटबाजी जारी रहने के बीच, समझा जाता है कि पार्टी आलाकमान इस केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव शीघ्र होने की संभावना के मद्देनजर मतभेदों को दूर करने के लिए प्रदेश नेतृत्व के संपर्क में है. आजाद एवं मीर के बीच मतभेद रहे हैं. आजाद के समर्थकों ने मीर के विरूद्ध शिकायत की है.
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2022: जम्मू कश्मीर के ADGP ने जम्मू श्रीनगर NH पर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, दिया ये निर्देश