Jammu-Kashmir Constable Rap Song: जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की इन दिनों हर तरफ चर्चा है. एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के 52 जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस को देश में सबसे ज्यादा कुल 115 वीरता पदक प्राप्त हुए. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस के ही एक जवान का रैप इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्सटेबल जीवन कुमार ने अपने रैप सॉन्ग ‘भारत माता की जय, जय हिंद’ से जज और ऑडियंस का दिल तो जीता ही, इसके साथ-साथ उनका रैप देखने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. जीवन कुमार के परफॉर्मेंस से शो के जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ-साथ ऑडियंस भी हैरान रह गए और सभी ने खड़े होकर स्टेंडिंग ओवेशन दिया.



2019 में किया जम्मू कश्मीर पुलिस को ज्वाइन


इस दौरान जीवन कुमार ने बताया कि वह जम्मू के रहने वाले हैं और 2019 में उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस को ज्वाइन किया था. उन्होंने बताया कि उनके ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370  हटाई गई थी. उन्होंने कई आतंकवादियों और एन्काउंटर देखें हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है और इसके लिए जम्म-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया. जीवन का कहना है कि पुलिस फोर्स में शामिल होना उनका पैशन था. वह अपनी मातृभूमि की सेवा करना चाहता थे. उन्होंने कहा कि अगर हम सब भाग गए, तो देश की सेवा कौन करेगा?” इससे पहले भी उनका वीडियो वायरल हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में बिगड़ने लगा है मौसम, ठंड में भी हुई बढ़ोतरी


Republic Day 2022: जम्मू-कश्मीर की झांकी में केंद्रशासित प्रदेश के बदलते चेहरे की दिखी झलक, ये रहा मुख्य आकर्षण