Jammu-Kashmir Corona News: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को मिले 4,959 नए कोरोना मरीज, 7 मरीजों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 4,959 नये मामले सामने आये हैं जबकि सात मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 51 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,959 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,19,131 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,642 पहुंच गयी. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 1,394 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 3,565 नये मामले सामने आए श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 841 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 784 नये मामले सामने आए.
46,657 हैं एक्टिव कोरोना केस
केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,657 हो गयी है, जबकि अब तक 3,68,432 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 51 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
24 घंटे में नहीं मिले हैं एक भी ब्लैक फंगस के मरीज
गुरुवार को श्रीनगर में 896, बारामुला में 298, बडगाम में 226, पुलवामा में 198, कुपवाड़ा में 171,अनंतनाग में 216 मामले आए हैं जम्मू कश्मीर में ब्लैक फंगस का कोई मामला पिछले 24 घंटों में सामने नहीं आया है.
देश में मिलें है तीन लाख से अधिक केस
आपको बता दें कि देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में मामले अधिक आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए, 2,43,495 मरीज ठीक हुए और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई. सक्रिय मामलों की संख्या 22,49,335 हो गई है. देश में अब तक कोरोना से 4,89,848 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अबतक कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,62,26,07,516 डोज लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में माइनस 11 तक पहुंचा पारा, सता रही है सर्दी