Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू-कश्मीर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 1,966 नए मामले आए सामने और पांच की मौत
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 1,966 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,50,167 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत भी हुई है.
Jammu-Kashmir Corona Update: देश के दूसरे राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 1,966 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,50,167 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत भी हुई और अब जम्मू-कश्मीर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,552 तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू संभाग से 889 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कश्मीर संभाग में 1,077 मरीज मिले हैं. जम्मू जिले में सबसे अधिक 434 मामले सामने आए, जबकि श्रीनगर जिले में 416 लोग संक्रमित पाए गए. गुरुवार को 271 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस समय जम्मू-कश्मीर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7,932 है. अधिकारियों ने बताया कि 3,37,683 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
बुधवार को आए थे 1,695 नए मामले
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू और कश्मीर में कोरोना के मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी 1,695 नए मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 315 मरीजों की मौत हो गई है. देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,85,350 हो गई है. गुरुवार को भारत में संक्रमण के 2,47,417 मामले दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती जा रही है ठंड, बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट
गुलमर्ग में कोरोना विस्फोट, स्की रिसॉर्ट में एक साथ आए 70 मामले