Jammu-Kashmir Covid-19 Update: कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कार्यकारी समिति (एसईसी) ने रविवार को सप्ताहांत लॉकडाउन समाप्त कर दिया और रात्रि कर्फ्यू के समय में एक घंटे की छूट दी. रविवार को कोविड-19 स्थिति की ताजा समीक्षा करने के बाद नये दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए एसईसी ने कहा कि सभी जिलों में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.
कम हो रहे हैं कोरोना मामले
एसईसी की बैठक मुख्य सचिव ए के मेहता की अध्यक्षता में हुई. जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नये मामले सामने आये जो पिछले एक सप्ताह में सबसे कम मामले है. केन्द्र शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,648 हो गई जबकि महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,715 पर पहुंच गई.
जिलों में मिले इतने केस
स्वास्थय विभाग के अनुसार रविवार को 1151 संक्रमित मरीज मिलें हैं. जिनमें 640 कश्मीर में, 511 जम्मू संभा में ऊधमपुर में 63, राजौरी 11,, डोडा में 117, कठुआ में 32, सांबा में 25, किश्तवाड़ एक, पुंछ में छह, रामबन में 36 और रियासी में 52 आए. रियासी में आने वाले संक्रमितों में 38 यात्री हैं. इसी तरह कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 197, बारामुला में 54, बडगाम में 116, पुलवामा में 38, कुपवाड़ा में 62, अनतंनाग में 63, बांडीपोरा में 22, गांदरबल में 28, कुलगाम में 48 और शेपियां में 12 मामले आए. रविवार को कुल नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इनमें पांच जम्मू संभाग और चार कश्मीर संभाग में हैं.
यह भी पढ़ें-
Jammu Kashmir में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, 3 घुसपैठिए ढेर, 36 किलो ड्रग्स भी बरामद