Jammu-Kashmir Covid-19 Update: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19)  के 137 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 4,52,547 पहुंच गए हैं. स्वास्थय विभाग के एक अधिकारियों ने बतााया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. नए मामलों में से 100 मरीज जम्मू (Jammu) क्षेत्र से मिले हैं जबकि 37 संक्रमितों की पुष्टि कश्मीर (Kashmir) क्षेत्र से हुई है.

प्रदेश में ब्लैक फंगस के मिले हैं 51 मामले
अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 30 मामले जम्मू जिले में मिले हैं. प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1448 है. प्रदेश में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 4,46,352 पहुंच गई है जबकि 4747 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के 51 मामलों की पुष्टि हुई है. कल शाम से इसका कोई नया मामला सामने नहीं आया है.


Jammu Kashmir परिसीमन आयोग को मिला 2 महीने का एक्सटेंशन, सरकार ने जारी किया आदेश



जिलों में हुई हैं अबतक इतनी मौते
 प्रदेश में अभी तक कोरोना से सबसे अधिक मौत जम्मू में हुआ है. जम्मू संभाग के जम्मू में 1222, रियासी में 48, उधमपुर-147, राजोरी-248, डोडा-144, कठुआ-166, सांबा-125, पुंछ-110, किश्तवाड़-28 और  रामबन में 69 मामले मिले. इसी प्रकार कश्मीर संभाग के श्रीनगर में 907, बारामुला में 304, बडगाम-237, पुलवामा-29, कुपवाड़ा-174, अनंतनाग-219, बांदीपोरा-118, गांदरबल-84, कुलगाम-119 व शोपियां में 60 मरीजो की मौत हुई है.


देश में मिले 13,405 नए कोरोना मामले
देश में पिछले 24 घंटे में 13,405 नए केस दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा 16.5 प्रतिशत कम हैं. साथ ही देश में 24 घंटे में 235 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. इसके बाद देश में मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर के 5,12,344 दर्ज की गई है. साथ ही देश में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले  घटकर 1,81,075 रह गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में चढ़ने लगा है पारा और ठंड में आई कमी, बारिश और बर्फबारी का दौर जारी