Covid-19 In Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में आठ मौतें हुईं. यह जानकारी केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,394 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,394 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामलों में 2,045 केस जम्मू से और 3,349 मामले कश्मीर से रिपोर्ट किए गए हैं. बताया गया कि बीते 24 घंटे में जम्मू में 1204, उधमपुर में 234,राजौरी में 40, डोडा में 187, कठुआ में 34, सांबा में 71, किश्तवाड़ में 40, पूंछ में 15, रामबन में 121, रियासी में 99 नए मामले दर्ज किए गए.
श्रीनगर में 963 नए मामले
इसके साथ ही श्रीनगर में 963, बारामूला में 514, बडगाम में 574, पुलवामा में 188, कुपवाड़ा में 267, अनंतनाग में 229, बांदीपोरा में 252, गांदरबल में 51, कुलगाम में 276 और शोपियां में 34 मामले रिपोर्ट किए गए.
एक हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि इस समयावधि में 3,643 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसमें से 1732 जम्मू और 1911 कश्मीर क्षेत्र के हैं. वहीं 8 मौतों में भी 4-4 मामले क्रमशः जम्मू डिविजन और कश्मीर डिविजन से हैं.
राज्य में फिलहाल 44,609 केस एक्टिव, 584 मरीज भर्ती
बताया गया कि राज्य में फिलहाल 44,609 केस एक्टिव हैं जिसमें से 13,542 केस जम्मू और 31,067 केस कश्मीर डिविजन के बहैं. वहीं बीते 24 घंटे में 59,704 सैंपल्स की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 584 मरीज ही भर्ती हैं. टीकाकरण की बात रकें तो प्रदेश में बीते 24 घंटे में 33,147 खुराक दी गई जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 2 लाख 21 हजार 396 हो गई है.
UP Corona update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, वैक्सीनेशन में रचा इतिहास
Omicron Variant: कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर? देश में फरवरी में चरम पर हो सकता है ओमिक्रोन