Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू कश्मीर में मंगलवार को मिले 55 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं, जबकि किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. कश्मीर मंडल से 26 मामले आए हैं.
Jammu-Kashmir Covid-19 Update: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 55 और लोगों के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,53,052 पर पहुंच गई जबकि पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.
कश्मीर में मिलें हैं 26 नए मामले
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से जम्मू मंडल से 29 और कश्मीर मंडल से 26 मामले आए. जम्मू जिले में सबसे अधिक 23 मामले आए. इसके बाद श्रीनगर में 17 मामले आए. केंद्र शासित प्रदेश में 614 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं जबकि 4,47,690 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से 4,748 लोग जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में म्यूकोरमाइसिस (ब्लैक फंगस) के 51 मामलों की पुष्टि हुई है तथा सोमवार शाम के बाद से इसका कोई नया मामला नहीं आया है.
Jammu Kashmir News: अनंतनाग के अस्पताल में सिलेंडर फटने से कई लोग घायल
प्रवेश द्वार लखनपुर में नहीं होगी जांच
कोरोना स्थिति में सुधार के बाद दो टीके लगवा कर जम्मू -कश्मीर आने वाले लोगों को अब लखनपुर में जांच नहीं करवानी पड़ेगी। नई व्यवस्था तत्काल लागू कर दी गई है. इससे पहले निजी वाहन को छोड़ कर, बस, टैक्सी व कैब से आने वाले सभी लोगों को यहां कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य था. इस व्यवस्था से श्री माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. तीसरी लहर का प्रभाव कम होने और स्थिति पर नज़र रखने के बाद कठुआ जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. लखनपुर कॉरिडोर फिलहाल रेड जोन की श्रेणी से भी बाहर हो गया है. ऐसे में अब प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों को केवल दो टीके लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें-