Jammu Kahsmir Covid Guidelines: जम्मू कश्मीर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रबंधन और नियंत्रण के मद्देनजर रविवार को सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन खोलने की तारीख की भी जानकारी दी गई है.
सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, आईटीआई को 14 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक (समर जोन) तक की क्लास भी ऑफलाइन शुरू हो सकती है. इसके अलावा जूनियर क्लास (समर जोन) 21 फरवरी से शुरू हो सकती हैं. वहीं विंटर जोन में क्लास 28 फरवरी के बाद शुरू हो सकती हैं.
कोचिंग संस्थान के लिए भी यह नियम
सरकार ने कहा है कि नई गाइडलाइन्स जारी होने के बाद किसी किस्म की लापरवाही ना बरती जाए और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड के अन्य प्रोटोकॉल का पालन हो. नए आदेश में सरकार ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जोर दिया गया है.
नई गाइडलाइन्स में कहा गया है कि सिविल सेवाओं, इंजनीयरिंग या नीट इत्यादि की परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर्स भी ऑफलाइन मोड में काम कर सकते हैं. हालांकि टीचर और स्टूडेंट, दोनों को टीका लगवाना होगा साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर में क्या है कोविड के हाल?
बता दें बीते 24 घंटे में जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 440 नए मामले आए हैं जिसमें 276 जम्मू और 164 केस, कश्मीर संभाग से हैं. सरकार ने बताया कि इस दौरान 1228 मरीज ठीक हुए जिसमें से 582 मरीज जम्मू और 646 मरीज कश्मीर के हैं.
केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 5466 केस एक्टिव है जिसमें 2287 केस जम्मू और 3179 केस कश्मीर के हैं. वहीं फिलहाल सिर्फ 163 मरीज भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड से 1 मौत हुई. मृतक जम्मू डिवीजन का निवासी था.